Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : परिवार के वृद्ध, बीमार, बच्चों के साथ समाज के गरीब, लाचार जन को ठंड बचाने में करें मदद:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए चिन्हित 16 स्थानों को बढ़ा दिया गया। काली बाग ओपी चौक, राजगुरु चौक, नया बाजार, किशुनबाग चौक, द्वारदेवी चौक, सागर पोखरा, कोतवाली चौक, मित्रा चौक, और बानूछापर जैसे नए चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिया गया। अनेक स्थानों पर अलाव जलाने का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने खुद से स्थल निरीक्षण किया।

Bihar News : परिवार के वृद्ध, बीमार, बच्चों के साथ समाज के गरीब, लाचार जन को ठंड बचाने में करें मदद:गरिमा

इस मौके पर उन्होंने कड़ाके की ठंड की कहर से बचने और समाज के गरीब, लाचार, बीमार के साथ वृद्ध और बच्चों को बचाने में सावधानी और सहयोग की अपील की। श्रीमति सिकारिया ने कहा कि सभी घर से बाहर तक में गर्म कपड़े पहन कर रहे। अपने पास पड़ोस के लाचार,गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी गर्म कपड़े और भोजन उपलब्ध कराने की मदद करें।Bihar News : परिवार के वृद्ध, बीमार, बच्चों के साथ समाज के गरीब, लाचार जन को ठंड बचाने में करें मदद:गरिमा

ठंडी हवा और शीतलहर से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर शरीर को पूरी तरह ढककर रखें।यथासंभव गुनगुना पानी, गर्म पेय पदार्थों का भी सेवन करें और हवादार स्थानों पर अधिक समय नहीं बिताए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स