Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : बकुलहर मठ के पर्चाधारियों की भारी जीत  50 एकड़ में लगे गेहूं को काट लिया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बकुलहर मठ के महंत द्वारा पर्चाधारियों पर नाना प्रकार के दमनात्मक कारवाइयां हो रही है ।अभी 50 एकड़ से ज्यादा गेहूं लगे जमीन पर महंत ने अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया को एक आवेदन देकर 144 और 107 दर्ज करा दिया है । पर्चाधारियों को गेहूं काटने पर रोक लगा दी गई ।Bihar News : बकुलहर मठ के पर्चाधारियों की भारी जीत  50 एकड़ में लगे गेहूं को काट लिया

इसकी सूचना मिलने पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी के सचिव चांदसी प्रसाद यादव के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें का. प्रभुनाथ गुप्ता , म. हनीफ , म. वहीद , प्रभुराज नारायण राव शामिल थे । गोपालपुर थाना में अंचलाधिकारी चनपटिया , अंचलाधिकारी सिकटा तथा गोपालपुर थाना प्रभारी से मिलकर अपनी अद्यतन स्थिति से अवगत कराया ।
महंत के पास कोई भी जमीन के पक्ष में प्रमाण नहीं मिलने पर अंचलाधिकारी चनपटिया ने गेहूं काटने का आदेश पर्चाधारियों को दे दिया । जिससे पर्चाधारियों में खुशी का लहर दौड़ गया । माकपा के बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि पर्चाधारियों को पर्चा प्राप्त जमीनों पर आज भी महंत और उनके दलालों का कब्जा कायम है ।

Bihar News : बकुलहर मठ के पर्चाधारियों की भारी जीत  50 एकड़ में लगे गेहूं को काट लियाइस सवाल पर समाहर्ता पश्चिम चंपारण तथा अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया को आवेदन देकर सीलिंग से फाजिल जमीनों पर बकुलहर मठ के महन्त द्वारा किए गए कब्जा को खत्म करने और 144 लागू कर तत्काल प्रभाव से जमीन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स