Bihar News: तेज बारिश से आवागम ठप

मंटू राय संवाददाता
टेढागाछ(किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय मेनरोड स्थित बने डाईवरेशन होकर बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क स्थित कलवभट बारिश की पानी तेजबहाव धारा ने बहा ले गया जिस के कारणआज रास्ता ठप व बाधित हो गया एवं अब पानी सुखने पर भी आवागमन करने हो सकती है बड़ी दुर्घटना,आसंखा जताई जा रही है एवं टेढ़ागाछ प्रखंड एवं बहादुरगंज प्रखंड जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों से कमज़ोर पड़ा है,जिसकी विभाग द्वारा अस्थाई रूप से रिपेयरिंग किया गया है, किन्तु साइड में डायवर्शन भी बनाया गया था जो कार्य भी शुरू कर दिया गया है परन्तु बारिश होने के कारण काफी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा तस्वीरों के माध्यम से आप साफ साफ देख सकते हैं, आवागमन करने में लोगों को काफी कठनाई एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है समाजसेवी शाह आलम नाकीर आलम अशरफ राही सहित कई लोगों ने स्थानीय विधायक से इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर कमजोर पड़े कलभट्ट की जगह जल्द पूल निर्माण की मांग की गई है।एवं मौसम ने करवट ली एवं इतनी तेजगत्ती से बारिश हुई अपना रूठ बदल लें गया टेढ़ागाछ छतीग्रस्त कलवर्ट डायवर्सन ऊपर से तेज गति पानी बह रहा है जो आप सामने तसवीरो साफ देख सकते हैं