Bihar news आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर प्रधानध्यापक हुआ गिरफ्तार भेजा जेल

मंटू राय संवाददाता
अररिया शिष्य की मर्यादा हुई तार तार सिक्षक ने मिड डे मील देने के बहाने शिष्य से किया दुष्कर्म बेशर्म शिक्षक हुए गिरफ्तार अररिया जोकीहाट महलगांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपनी नाबालिक स्टूडेंस के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पीड़ित ने महिला थाना में केस किया इस बीच पंचायत स्तर पर मामले को कंपरमाइज करने की कोशिश होती रही पुलिस ने आरोपी सिक्षक रौशन जमाल को गिरफ्तार कर लिया है एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपी सिक्षक स्टूडेंट को मिड डे मिड देने के बहाने शाम में बुलाया था घटना के बाद गांव में मामला दबाने कोशिश की जा रही थी जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया संज्ञान में आने के बाद मामले को महिला थाना में प्रथमिक दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में भी मामले को सत्य पाया गया जिसके बाद आरोपी शिक्षक गिरफ्तारी हुई