संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । जिसमें वैशाली ही नहीं बिहार के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। वही चाचा भतीजे के बीच लम्बे समय से चल रहे सियासी घमासान का आज फाइनल एलान होने वाला है। संकल्प महासभा में पहुंचे चिराग पासवान ने हाजीपुर हाजीपुर से चाचा पारस को आउट करने वाला एलान कर दिया। लोजपा रामविलास द्वारा आयोजित संकल्प महासभा में उपस्थित प्रदेश भर के नेताओ और समर्थको के सामने चिराग चाचा पारस की हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

गौरतलब हो की राम विलास पासवान की मौत के बाद चाचा पशुपति पारस और भतिजा चिराग पासवान के बीच पार्टी और विरासत को लेकर लम्बी लड़ाई छिड़ी है और इस विरासत की लड़ाई के केंद्र में रामविलास पासवान की परम्परागत सीट हाजीपुर है। पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों फिलहाल एनडीए में है लेकिन लोजपा के खाते में आने वाली सीटों को लेकर चाचा भतीजे के बीच महासंग्राम मचा है। ऐसे में चिराग पासवान ने चाचा को पस्त करने वाला ब्रम्हास्त्र चला दिया और सीटों के बटवारे से पहले ही चाचा पारस की सीट से खुद चुनाव लड़ने का घोषणा कर दिया है।
चिराग पासवान कई मौको पर हाजीपुर पर अपनी दावेदारी जता चुके थे चिराग के दावों पर अब पार्टी ने भी मुहर लग चुका है और पार्टी नेताओ ने साफ़ कर दिया है की चिराग पासवान के हाजीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई सस्पेंस अब नहीं बच गया है। इस एलान के साथ पार्टी ने चाचा भतीजे के एक साथ आने की सम्भावनाओ को भी ख़त्म करते हुए पशुपति पारस के लिए चिराग के दरवाजे बंद होने का एलान कर दिया है। इस मौके पर वैशाली सांसद वीणी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, इंजीनियर रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। ।