संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
गेहूं के दो प्रजातियां के बीज सहित और फसलों का प्रत्यक्षण क्रॉप कटिंग में अच्छी पैदावार देखी गई. डॉ अनिल कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली के नेतृत्व में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम बीसा पूसा के अंतर्गत पातेपुर प्रखंड के बरडीहा ग्राम में कुमारी नम्रता कृषि अभियंत्रण की उपस्थिति में रवि फसल का प्रत्यक्षण जैसे गेहूं में 10×5 वर्ग मीटर में कटाई कर फसल उत्पादन का डेटा संकलन की गई. जिसमें गेहूं की दो प्रजाति HD2967 एवं DBW287का प्रत्यक्षण किया गया था।
.जिसका उपज क्रमशः 55से 60 क्विंटल प्रति हैक्टेयर एवं 50-55क्विंटल आया.इस फसल को शून्य विधि से जीरो टिलेज मशीन के द्वारा लगाया था.रवि फसल जैसे गेहूं, मसूर,मक्का, सरसों, आलू, बर्ली, चना का उत्पादन का डेटा संकलन जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत पांच गांव जैसे बरडीहा, वाजिदपुर, नीरपुर, रामपुरबघेल, फटीकवारा में भी किया गया है।
इस कार्यक्रम में रामचंद्र झा, तकनीकी सहायक वीसा,किसान सलाहकार एवं अन्य प्रगतिशील किसान उदय कुमार, सोनू कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.