Bihar News-हाजीपुर के अंचल अधिकारी सस्पेंड किए गए

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर अपने दायित्व का सही से निर्वहन नहीं करने,कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने,बिना सूचना दिए बैठकों से अनुपस्थित रहने, दाखिल-खारिज के अत्यधिक मामलों को निष्पादन हेतु लंबित रखने एवं किये गए स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने के आधार पर जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा के द्वारा अंचल अधिकारी हाजीपुर श्री मुकुल कुमार झा के विरुद्ध प्रपत्र को गठित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए भेजा गया था।
विभागीय अनुशासनिक प्राधिकार के द्वारा अंचलाधिकारी श्री झा को निलंबित करने का निर्णय लिया गया और बिहार सरकारी सेवक( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के प्रावधानों के तहत श्री झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन वैशाली कर्तव्य के प्रति लापरवाही और भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहें और पूर्ण पारदर्शिता के साथ ईमानदारी से कार्य करें ताकि आमजन को अपेक्षित सेवाएं में पहुंचाई जा सके