संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-बछबारा रेल खंड के बिदुपुर स्टेशन विधुत पोल संख्या 256/4 देर रात स्टेशन पर खड़े मालगाड़ी से लूटा गया था चावल,लूटेरो ने लाँक तोड़कर लूटा था।सैकड़ों बोरा चावल, जानकारी के अनूसार उतरी बराँटी निवासी रामचंद्र राय के लड़का पुनित राय ने यह घटना का इलजाम दिया है।जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और जीआरपी अहले सुबह से ही कर रही थी छापेमारी, उतरी बराँटी गांव के पुनित राय पिता रामचन्द्र राय के पुत्र है पुनित राय ।पुनित राय ने गांव के बसवारी मे चावल का बोरा फेका मिला।चावल का कुछ बोरा पुलिस लूटेरों के के तालाश मे लगातार कर रही है छापेमारी।हाजीपुर के जीआरपी ने एक अपराधी बराँटी उतरी गांव के पुनित राय पिता रामचन्द्र राय को गिरफ्तार किया अन्य अपराधी फरार चल रहे है।पुलिस ने गिरफ्तार पुनित राय को अपने साथ ले गई है।