Bihar news बेतिया में श्रीलंका की पियेस्ट्रा फर्नीचर की एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन
बेडरूम, किचेन रूम, डायनिंग रूम और आॅफिस सेटअप के सभी इंटेरियर फर्नीचर की एक्सक्लूसिव रेंज की उपलब्धता
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
रविवार को बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास के सटे पूरब श्रीलंका की फर्नीचर कंपनी पियेस्ट्रा फर्नीचर का तीन मंजिला एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ बेतिया के सामाज सेवक व संवेदक उमेश सिंह ने फीता काट कर किया। वहीं फीता कटने के बाद दीप प्रज्वलन श्याम नारायण अग्रवाल एवं रेवती रमण ने किया।
श्याम नारायण अग्रवाल ने बताया कि मोतिहारी में शाकम्भरी फर्नीचर के नाम से हमारी शोरूम है। जिसके पश्चात बेतिया में अपने भाई रेवती रमण के देख रेख में न्यू शाकम्भरी फर्नीचर के नाम से चम्पारण में पहली बार पियेस्ट्रा कंपनी की तीन मंजिला शोरूम का शुभारंभ किया गया है।
वहीं प्रतिष्ठान के संचालक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि आम व खास सबको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सभी मूल्यों पर घरेलू फर्नीचर का वृहत श्रृंखला चम्पारण में दिया है जिसका फायदा सभी वर्ग के परिवार वाले ले सकते हैं। इस कंपनी की खास बात यह है कि यह आॅन लाइन से लेकर अन्य सभी आउटलेटों पर समान मूल्य पर मिलता है यानि इसका मूल्य समानता के साथ है ताकि कोई भी बेचने में बार्गेनिंग नहीं कर सकता और ग्राहकों को इसका फायदा होता है। साथ ही आज के शुभारंभ के साथ 5 से 37 प्रतिशत तक का स्पेशल छूट भी दिया जा रहा है। फर्नीचर पर कंपनी वारंटी भी देती है जिससे फर्नीचर के गुणवत्ता के प्रति एक विश्वास बढ़ जाता है। कंपनी सभी बजट में अपना बेहतरीन फर्नीचर ग्राहकों के लिए लाया है जिससे सभी लोग कम से कम और अधिक से अधिक सभी तरह के बजट के साथ संतुष्ट हो सकते हैं। और अपने घर को एक सुंदर इंटेरियर डिजाइन भी दे सकते हैं।
वहीं इस फर्नीचर शोरूम के उद्घाटन की मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया रहीं। जिन्होंने इस एक्सक्लूसिव शोरूम के फर्नीचर की डिजाइन व क्वालिटी की प्रशंसा करते हुए बेतिया के लोगों के लिए अच्छा आप्शन बताया जो बाहर से फर्नीचर खरीद कर लाते रहें हैं।
मौके पर रेवती रमण, आदित्य अग्रवाल के साथ मोतिहारी की श्याम मंडली और कुछ ग्राहक भी उपस्थित रहें।