Bihar News: गड्ढे नुमा पोखर मे मिला बकरी चोर का शव

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-गुरुवार के सुबह राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के सूरजपुर विद्दा राधा कृष्ण के पास गड्ढा नुमा पोखर मे तैरता हूआ शव को देखकर लोगो मे फैली सनसनी।ज्ञात हो कि मंगलवार की मध्य रात्रि उक्त घटना स्थल पर पटना से स्काँर्पियो पर सवार होकर आए बकरी चोर को स्थानीय लोगों द्बारा पकड़कर महुआ थाना को सौप दिया था।
घटना मंगलवार के मध्य रात्रि कु है।राजापाकर प्रखंड थाना महुआ के सुरतपुर विद्दा गांव मे राधा कृष्ण मठ के पास की है।इस संबंध मे जानकारी देते हूए स्थानीय लालजी कुमार राकेश ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि मे राजापाकर की ओर से स्काँर्पियो का पिछा करते हूए एक बोलोरो गाड़ी आई बेलकुडा के सुरत पुर विद्दा गांव मे राधा कृष्ण मठ के नजदीक एक बड़े गड्ढे के किनारे फस गया था उसमे सवार सभी व्यक्ति पानी मे कुद कर भागना चाहा।लेकिन स्थानीय लोगो कु मदद से दो लोगों को पानी से बाहर निकाला गया जो कि बकरी चोर निकला।वह दयालपुर के तरफ से बकरी चोरी कर भाग रहा था जिसे उस गांव के लोग बोलोरो से पीछा कर यहां आकर पकड़ा तथा चोरी की गई बकरी को अपनी गाड़ी पर लेकर निकल पड़ा।वही स्थानीय लोगो द्बारा घटना की जानकारी महुआ पुलिस को दी गई।पुलिस ने आकर स्काँर्पियो समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने पटना घर बताया।स्काँपिओ का नंबर बी आर01पीए6570 है।
वही गुरुवार की प्रातः घटनास्थल वाले गड्ढे मे एक शव तैरता हूआ देखा गया जिसकी सूचना महुआ पुलिस को दी गई शव नको निकालने के बाद पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीक होता है कि बकरी चोर बचने के लिए उस रात पानी मे छलांग लगा दिया।लेकिन अधिक पानी के कारण डुब गया और उसकी मौत हो गई।एएसआई यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शल को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया।