Bihar news एडोलेसेन्स कार्यक्रम से लाभान्वित होंगी छात्राएं:- योगेश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
एडोलेसेन्स कार्यक्रम के अंतर्गत विपिन उच्च विद्यालय बेतिया में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षिकाओं के एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। श्री योगेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, प० चम्पारण ने बताया कि जिले के 54 चयनित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित है। श्री कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षिका अपने-अपने विद्यालय में एडोलेसेन्स कार्यक्रम की जानकारी को बेहतर तरीके से छात्राओं के बीच सांझा करें और किशोरावस्था कार्यक्रम के बारे में छात्राओं को अवश्य अवगत कराएं, ताकि छात्रा सबल और सशक्त बनें।
वही राज्य शिक्षक प्रशिक्षक सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि एडोलेसेन्स कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली किशोरियों के शारीरिक, मानसिक एवं भावात्मक परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए Adolecence programme for girls एवं किशोरी मंच का विद्यालयों में गठन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में किशोरावस्था की अवधारणा, जेंडर और सेक्स, जेंडर स्टीरियोटाइप, किशोरावस्था में माता-पिता की भूमिका, शिक्षक एवं समुदाय की भूमिका, गुड टच, बैड टच आदि के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही वीडियो के माध्यम से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षिका नंदिता कुमारी ने किशोरावस्था प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में बताया।
प्रशिक्षण प्रभारी श्री ओमप्रकाश गिरी ने कहा कि प्रशिक्षणोपरांत सभी शिक्षिका अपने – अपने विद्यालय में सुगमकर्ता के रूप में छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगी।
छात्रा किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों और समस्याओं के समाधान के बारे में समझेंगी। प्रशिक्षण में 46 सुगमताकर्ता शिक्षिका उपस्थित हुई।