Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सड़क के गड्ढों को भरने के बाद ही कराएं गुणवत्तापूर्ण पिचिंग का कार्य:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

सर्किट हाउस रोड से संत कबीर चौक तक एवं नगर भवन से जीएमसीएच तक की जर्जर सड़क की मरम्मती के जारी कार्य का नगर निगम महापौर ने दलबल सहित निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज कुमार, अफ़रीना खातून के पति ओबैद अहमद, अभियंता आदि साथ रहे। महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा सड़क की मरम्मती में गुणवत्ता बरतने के निर्देश पर साइट इंचार्ज अभियंता सुजय सुमन ने बताया कि सड़क की मरम्मती का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। अभी पहले चरण के कार्य के तौर पर सड़क को मोटरेबल बनाने के लिए चिन्हित गड्ढों की मरम्मती के तौर पर भरने का कार्य किया जा रहा है। अगले चरण में इसके उपर पिचिंग का कार्य किया जाएगा।

Bihar News Get quality pitching work done only after filling the potholes on the road: Garima
तब महापौर ने कहा कि इस रोड में चिन्हित सभी गड्ढों को बारीकी से भरने के बाद ही पिचिंग का कार्य किया जाय ताकि हो रही मरम्मती ज्यादा समय तक टिकाऊ रहे और अरसे से जर्जर पड़ी इस सड़क पर आवागमन में सुविधा हो सके। तब कनीय अभियंता ने महापौर को आश्वस्त किया कि इस मरम्मती कार्य के लिए सशक्त स्थायी समिति द्वारा स्वीकृत बजट के तहत तैयार प्राक्कलन के अनुसार मरम्मती का कार्य गुणवत्तापूर्वक ससमय पूरा किया जाएगा।Bihar News Get quality pitching work done only after filling the potholes on the road: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स