Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गरिमा देवी सिकारिया को “चैंपियन ऑफ चेंज अवॉर्ड” का मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार में पहली बार चैंपियन ऑफ आप चेंज अवार्ड प्राप्त कर बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने जहां चंपारण का मान बढ़ाया है, वहीं बिहार को गौरवान्वित भी किया है।

Bihar News Garima Devi Sikariya received the national award of "Champion of Change Award"
श्रीमती सिकरिया को”चैंपियन ऑफ चेंज अवॉर्ड” जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उत्तम समाजसेवा और 2020 के प्रथम कोरोना काल अब तक उनके द्वारा अपने निजी कोष से अब तक लगातार संचालित असहाय गरीब लोगों के लिए निःशुल्क भोजनालय जैसे सामाजिक हित में अन्यान्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मिला है।
पुरस्कृत किए जाने के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि-मैं आह्लादित हूं कि देशभर में प्रतिष्ठित “इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी” के स्तर दिया गया यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए मेरा चयन एक स्वतंत्र सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि “इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी” के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए अंतिम रूप से चयन का निर्णय भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन जी की अध्यक्षता वाली एक संवैधानिक जूरी के सदस्यों द्वारा किया जाता है। पटना के ‘ज्ञान भवन’ में सोमवार को बिहार स्तर पर पहली बार इसका आयोजन किया गया।जहां बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों ‘स्वर्ण पदक’ और ‘प्रशस्ति पत्र’ देकर मुझको सम्मानिक किया गया।इस सम्मान समारोह में मेरे साथ भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर और पद्मभूषण विंदेश्वरी पाठक को मरणोपरांत इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण सीपी ठाकुर, बिहार स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय, सीने स्टार शेखर सुमन, नीतू चंद्रा, बिहार के ख्यातिलब्ध शिक्षाविद खान सर जैसी कुछ और विभिन्न क्षेत्र में सफलतम नामी गिरामी हस्तियों भी पुरस्कृत चेहरों में शामिल रहीं। महामहिम राज्यपाल के हाथों इस राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर सम्मानित होने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इस सम्मान को मैं बेतिया नगर निगम और संपूर्ण चंपारण के जनता जनार्दन के आशीर्वाद और स्नेह का फल मानती हूं।Bihar News Garima Devi Sikariya received the national award of "Champion of Change Award"

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इस उपलब्धि को वर्ष 2017 से अब तक लगातार बेतिया नगर निगम के जनता जनार्दन की निस्वार्थ सेवा का बड़ा प्रतिफल मानकर आजीवन आप सबकी सेवा का आशीर्वाद मानती हूं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स