Breaking Newsबिहार
Bihar news बराँटी पंचायत भवन मे गंजेडियो का बना अड्डा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना क्षेत्र के बराँटी ओपी क्षेत्र के बराँटी पंचायत भवन मे बहुत पहले से गंजेडियो का अड्डा बन गया है।न कोई देखने वाला है कि पंचायत भवन मे क्या क्या खेल खेला जाता है।
प्रतिदिन बराँटी पंचायत मे जुँआ और गाजा का चौकड़ी होता रहता है।बगल मे बराँटी ओपी थाना है फिर भी कोई पुलिस कर्मी को नजर नही पड़ता है।दूसरे गांव से आकर इस पंचायत भवन मे गाजा का चौकड़ी चलता रहता है।न जाने बराँटी पंचायत भवन मे और क्या क्या चीज का अड्डा होता है।
बगल बजाज ऐजेंसी है,मवेशी अस्पताल है फिर भी वहां पर नशा करने का अड्डा बना हूआ है।पंचायत भवन का ताला खुला हूआ देखा गया।इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि पंचायत भवन मे कुकर्म भी होता होगा।