संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली गोरौल-फीट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम को लेकर उतक्रमित माध्यमिक विद्दालय बकसामा से फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज नारे के साथ भारत स्काउट ए्वं गाईड इकाई उतक्रमित माध्यमिक विद्दालय बकसामा मे जनजागरूकता रैली निकाली।रैली को प्रखंड प्रभारी व बिआरपी धमेंद्र कुमार,संकुल समन्यवक अमरेंद्र कुमार एवं प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के माध्यम से विद्दालय के पोषक क्षेत्र मे आमलोगों को व्यक्ति गत स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए स्काउट गाईड ने प्रतिदिन योगासन एवं कसरत करने का संदेश दिया।रैली का नेतृत्व गाईड कैप्टन नीलम कुमारी एव स्काउट मास्टर हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव के द्बारा किया गया।

इससे पहले विद्दालय परिसर पर आयोजित फिटनेस कार्यक्रम मे स्काउट मास्टर मनोज कुमार सिह ने फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के महत्व पर अपनी बात रखी।

कार्यक्रम को स्काउट मास्टर मनोज कुमार सिह ने फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम मे मास्टर नरेन्द्र प्रसाद सिहशिक्षक ,जो फिट है वह हिट है हेल्थ का रखो ध्यान तभी बनोगे तुम महान जैसे नारे लगाए ग्ए।आमलोगो को स्यम के फिटनेस के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम मे शिक्षक बिपिन कुमार,योगेन्द्र सिह,सीमा कुमारी,फिरोज खातून,अनिता कुमारी,विरचंद्र पासवान, रेणू गुप्ता रमेश कुमार सहित दर्जनों स्काउट गाईड कैडेटस शामिल थे।