Bihar News शिशु चिकित्सक डॉ एम बलि द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत डगरौल पंचायत के शेरवा-भुस्की चौक पर आज 25 अगस्त बुधवार को नरकटियागंज नगर परिषद वार्ड संख्या 7 के मानवाधिकार संघ के नरकटियागंज प्रखंड उपाध्यक्ष सह शिशु चिकित्सक डॉक्टर एम बलि एवं टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण किया गया
डगरौल पंचायत के विभिन्न गांवों से गरीब असहायो के 200+ बच्चो का मुफ्त इलाज एवं दवा वितरण किया गया निशुल्क शिविर में सैकड़ों सामाजिक एवं ग्रामीण उपस्थित होकर मुफ्त में बच्चों का इलाज कराया एवं दवा लेकर खुशी-खुशी अपने घर की ओर प्रस्थान किए और डॉ एम बली और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और डॉक्टर एम बलि से आग्रह किया कि इसी प्रकार सभी गरीब असहाय लोगों के बच्चों का आगे भी इलाज करते रहें जिससे किसी गरीब असहाय अपने बच्चों को खोना ना पड़े। डॉक्टर एम बलि से पूछने पर बताया कि सेवा भाव से इस अनुमंडल के प्रत्येक पंचायत में निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें आज बुधवार का यह तीसरा क्रार्यक्रम है।





