Bihar News : जरूरतमंद व लाचार असहायों के लिए अनवरत चलता रहेगा निःशुल्क भोजन शिविर:गरिमा
2020 के प्रथम कोरोना काल से साढ़े आठ सौ दिन चले गरीब व असहायों के निःशुल्क भोजन शिविर का किया निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया के निजी कोष से 2020 के प्रथम कोरोना काल से ही अब तक जारी गरीब व असहायों के निःशुल्क भोजन के साढ़े आठ सौवे दिन श्रीमती सिकारिया ने सोमवार को निरीक्षण किया।
महज दो दिन पूर्व सम्पन्न मतगणना में बिहार भर में रिकॉर्ड सर्वाधिक मत से मेयर चुने जाने को लेकर उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के सम्पूर्ण आम और खास लोगों के साथ गरीबों के विशेष आशीर्वाद और सहयोग के लिए उन्होंने आभार जताया। इसके साथ ही गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि समाज के जरूरतमंद, लाचार और असहायों के लिए चलने वाला निःशुल्क भोजन का यह शिविर अनवरत चलता रहेगा। यहाँ आकर भोजन ग्रहण करने वाले जरूरतमंदों की सेवा और आशीर्वाद की मैं आजीवन आकांक्षी बनी रहूंगी। बेतिया नगर निगम की मेयेर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि गरीबों की सेवा ही मेरे जीवन का उदेश्य और सम्बल है। मेरी यह धारणा आजीवन बनी रहेगी।
इस मौके पर शिविर के व्यवस्थापक नवेंदु चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, सुशीला देवी, अनिल कुमार, राज किशोर, रेमी पीटर, विकास, कुणाल, सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।