Bihar News देशी लोडेड कट्टा के साथ चार युवा गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
लौरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार युवकों को एक देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है ।पुलिस के उनके पास से बिना कागज की तीन मोटरकसाइकिल एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया है उक्त जानकारी देते हुए ।बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि लौरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परोराहां ग्राम में तीन मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक हथियारों के साथ लैस हैं और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज एवं हंगामा कर रहे हैं।
सूचना के आलोक में गश्ती पुलिस को घटनास्थल पर जाने का आदेश दिया गया पुलिस के पहुंचते ही चारों युवक इधर-उधर भागने लगे पुलिस में उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गिरफ्तार युवकों में जुगनू आलम के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है ।साथ ही पुलिस ने उनके पास से तीन मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल बरामद किया है ।
गिरफ्तार युवकों में बरवा शेख टोली निवासी जुगनू आलम 24 वर्ष पिता मोहम्मद गुफरान, लौरिया लक्ष्मीपुर निवासी प्रवीण कुमार 19 वर्ष पिता अखिलेश कुमार साह , लौरिया प्रभु चौक निवासी सुमित कुमार 18 वर्ष पिता संजय प्रसाद एवं धड़वा निवासी पप्पू कुमार 18 वर्ष पिता कैलाश यादव शामिल है।