Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 20 लाख रुपैया रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

शिकारपुर पुलिस नरकटियागंज के एक व्यक्ति से पत्र एवं मोबाइल के माध्यम से अभद्र व्यवहार करते हुए 2000000 रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने वाले चार अपराधियों को एक देशी कट्टा दो जिंदा गोली तथा 2 किलो गांजा के साथ धर दबोचा है ।

 

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को नरकटियागंज के एक व्यक्ति से पत्र एवं मोबाइल के माध्यम से अभद्र व्यवहार करते हुए ₹2000000 की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की भी अपराधियों ने दिया था। इस मामले में शिकारपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर कांड का उद्भेदन करने हेतु एक विशेष टीम का गठन का छापामारी करने का निर्देश दिया गया । टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के आधार पर किस कांड में सम्मिलित चार अपराधियों को एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस तथा 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Bihar News 20 लाख रुपैया रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तारगिरफ्तार अपराधियों में साठी थाना के धमीनाहा निवासी राजेंद्र साह 56 वर्ष पिता मोती साह एवं राजहोशि्ल बैठा 25 वर्ष पिता लालू बैठा, चौतरवा थाना के परसौनी निवासी जोगी मियां 53 वर्ष पिता राजूद्दिन मियां और शिकारपुर थाना के हरसरी वार्ड नो 12 निवासी नीप्पू कुमार दुबे 36 वर्ष पिता महावीर दुबे शामिल हैं । इन अपराधियों के विरुद्ध सुगौली सहित पश्चिम चंपारण के विभिन्न थाने में करीब दर्जन भर अपराधिक मामले दर्ज हैं ।उन्होंने बताया कि टीम का नेतृत्व नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार कर रहे थे और टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार, शिकारपुर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव, तकनीकी सेल के दरोगा धनंजय कुमार, निर्भय कुमार , साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स