Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गंडक नदी में नहाने गए चार बच्चे लापता मची अफरातफरी

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरबारी गंडक नदी में बड़ा हादसा होने की खबर है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफ़री मची है।

Bihar News Four children who went to bathe in the Gandak river are missing, chaos ensues
दरअसल चिलचिलाती धूप औऱ उमस भरी गर्मी के कारण गंडक नदी में नहाने गए कई बच्चे डूब गए, इनमें कुछ तो तैर क़र बाहर निकल गए जबकि 4 लोग अभी भी लापता बताये गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ जुटी हुईं है।

Bihar News Four children who went to bathe in the Gandak river are missing, chaos ensues
बताया जा रहा है कि ख़लवापट्टी तमकुहवा गांव से सभी बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली से सवार होकर गंडक नदी तट पर पहुंचे थे। जहां 42 नंबर पाया के पास ट्रैक्टर खड़ा किया और करीब 15 बच्चे नहाने नदी में उतर गए। इसी बीच आधा दर्जन बच्चे गंडक नदी के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगें जिनमें 2 लोग बाहर निकल गए , जबकि 4 बच्चे अभी भी लापता बताए जाते हैं। इधर चश्मदिदों की मानें तो गंडक नदी में मगरमच्छ औऱ घड़ियाल साफ़ साफ़ दिखाई दें रहें हैं । लेकिन घटना स्थल के आस पास न तो लापता बच्चे दिख रहें हैं औऱ ना हीं उनका शव दिखाई दें रहा है। लिहाजा ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गईं है औऱ परिजनों में कोहराम मचा है। तो वहीं मौके पर भारी भीड़ जुट गईं है।बताते चलें कि गंडक नदी में भीतहा औऱ धनहा की सीमा पर नहाने के दौरान सेमरबारी ठोकर के पास तेज पानी के दबाव में सभी बच्चे एकाएक डूबने लगे, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गईं। जानकारी के मुताबिक डूबने वालों में दो बालिग़ और दो नाबालिग लड़कों के लापता होनें की सूचना है।Bihar News Four children who went to bathe in the Gandak river are missing, chaos ensues

मौके पर पुलिस और ग्रामीण मौजूद हैं औऱ रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटना के बाद इलाके ग्रामीण में दहशत का माहौल है और मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स