Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News व्यवस्थित जल निकासी के लिए नालों का प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें सफाई उड़ाही: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शहर के एमजेके कॉलेज से सर्किट हाउस होकर चंद्रावत की ओर जाने वाले मुख्य नाले की मैनुअल सफाई उड़ाही का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था के लिए सभी मुख्य नालों की प्राथमिकता के आधार पर पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण सफाई उड़ाही पूरी करना नगर निगम प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।

नगर निगम क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू होने में हो रही देरी को महापौर श्रीमती सिकारिया ने इस स्थिति को बताया जल निकासी व्यवस्था मजबूत बनाने की बेहतर और अच्छी तैयारी का एक मौका बताया। उन्होंने कहा कि दो शिफ्टों में सफाई उड़ाही शुरू होने से कार्य में आई तेजी को लगातार बरकरार रखना है।
इस मौके पर घारी प्रभारी तबरेज आलम की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।




