Bihar news सफल शिक्षक-शिक्षिका के लिए समाज-नवनिर्माण के प्रति समर्पण का भाव जरूरी:गरिमा
संवाददाता मोहन सिंह बेतिय
कुमारबाग स्थित जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 2020-22 सत्र के कुल 150 प्रतिभागियों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन जूनियर बैच के विद्यार्थियों द्वारा शुक्रवार को किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पास आउट विद्यार्थियों को ‘डायट’ के सभागार में आयोजित समारोह में ससम्मान विदाई दी गयी। समारोह की मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति ने फेयरवेल वाले बैच को राष्ट्र के नव निर्माण की जिम्मेदारी को याद दिलाया। जीवन समर्पित और निष्ठापूर्ण सेवा के टिप्स दिए। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सफल शिक्षक-शिक्षिका बनने के लिए समाज-नवनिर्माण के प्रति समर्पण का भाव जरूरी सबसे जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या मधु कुमारी ने कहा कि आप सबको विदा करते हुए हमारे डायट परिवार के एक एक सदस्य खुद को गौरवांवित पा रहे हैं। समारोह को प्राध्यापक महफूज अख्तर, कमलेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, हीरा चौधरी ने भी संबोधित किया। वही फेयरवेल पार्टी का आयोजन करने वाले बैच 2021-23 के विद्यार्थियों की कोर कमेटी सदस्यों दिव्या सिंह, अमित कुमार राय, विशाल कुमार, विपिन कुमार, शैलेश कुमार, अमरेंद्र महाजन, आलोक कुमार, संजीदा मेराज, आकांक्षा कुमारी की सक्रिय भागीदारी रही।