Breaking Newsबिहार

Bihar News: बोलोरो की टक्कर से पिता पुत्र जख्मी पिता की मौत पुत्र इलाजरत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।शनिवार की प्रातः7:30बजे एन एच322 हाजीपुर जंदाहा मार्ग के राजापाकर थाना अतर्गत गोविंद पुर झखराहा के पास घर से बाइक पार बथान जा रहे पिता पुत्र को हाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार की बोलोरो ने जोरदार धक्का मार दिया।जिससे पिता को गंभीर रूप से सर मे चोट लगी और सर फट गया तथा पुत्र जख्मी हो गया।पापा मरने के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने मे सफल रहा।मांग स्थानीय लोगो द्बारा गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल ले जाया गया।जहाँ रास्ते मे ही उसकी मौत हो हो गई।वही पुत्र इलाज रत है।मृतक राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंद पुर झखराहा ग्राम निवासी स्वग्रीय भगवान लाल राय का पुत्र बटेश्वर राय55वर्ष है।घटना के संबंध मे जानकारी देते हूए मृतक के पुत्र गुड्डू कुमार ने बताया कि उसके पिता बटेश्वर राय मंझले भाई अजय कुमार के साथ घर से बथान जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि हाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार की बोलोरो ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे पिता एवं भाई जख्मी हो ग्ए।पिताजी के सर मे गंभीर चोट लगी जिससे उनकी मृत्यु हो गई।वही भाई आजय कुमार18वर्ष की इलाज चल रही है।घटना के बाद स्थानीय लोग एवं मृतक के परिजनों ने कुछ समय के लिए शव को बीच सड़क पर रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया था।लेकिन स्थानीय लोगो ने समाजसेवी जेपी राय एवं राजीव रंजन मुखियां प्रतिनिधि तथा मौके पर आए।राजापाकर थाना के एस आई रजा उर रहमान के समझाने बुझाने एवं आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया।जिससे आवागमन चिलु हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मालूम हो कि मृतक की पत्नी7वर्ष पहले स्वर्गलोक सुधार चुकी है।मुखियां प्रतिनिधि राजीव रंजन राजद नेता एवं समाजसेवी जय प्रकाश राय ने मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन से दी जाने वाली राशि तथा इंदिरा आवास के तहत मकान एवं सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया है।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स