Bihar news मगरमच्छ के हमले में किसान घायल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत मगरमच्छ के हमले से किसान हुआ जख्मी मामला सेमरा थाना क्षेत्र के पचगांव सरेह कि है घटना खेत से काम कर लौट रहे किसान पर पिछे कि हमला दाहिने पैर के जांघ को लहुलुहान कर दिया
जब मगरमच्छ किसान पर हमला किया तो किसान जोर जोर से चिकने चिल्लाने लगा
खेत में काम करते किसान जब चिल्लाने कि आवाज़ सुने तो वहां आ के देखा की मगरमच्छ किसान पर हमला कर दिया है
किसानों ने लाठी डंडे के सहारे से मगरमच्छ को मारने पीटन लगें
तब जा के किसान को छोड़कर भाग गए
तभी स्थानीय किसानों ने परिजनों को सुचना दी सुचना मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचे और घायल किसान को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया
अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर तारिक नदीम ने घायल किसान को तुरंत ट्रीटमेंट किया गया
और उन्होंने ने बताया कि घायल किसान कि पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के पचगांव निवासी जोगी मांझी के पुत्र सुनील मांझी के रूप में कि गई
जो मगरमच्छ के हमले से किसान बुरे तरीके से जख्मी कर दिया है
जो ट्रीटमेंट करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया एमजेके रेफ़र किया गया है