Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मझौलिया के लालसरैया नौतन के दक्षिणी तेलहुआ और मैनाटाँड़ के रामपुर में मनरेगा योजना में मस्टरोल में बन रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी

संवाददाता(मोहन सिंह) बेतिया

पश्चिमी चंपारण जिले में मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने वाली केन्द्र की मनरेगा योजना जिम्मेदारों के लिए दुधारू गाय साबित हो रही हैं। योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है, साथ ही रोज़गार गारंटी योजना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।मामला पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत लालसारैया पँचायत नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेलुआ पँचायत और मैनाटाँड़ प्रखंड के रामपुर पँचायत का है

 

Bihar news Fake attendance of workers being made in the muster roll in MNREGA scheme in Lalsaraiya of Majhauliya, Dakshin Telhua of Nautan and Rampur of Mainaton

●लालसरैया पँचायत में हाजरी 121 की धरातल पर उपस्थिति 0●

मझौलिया प्रखंड के लालसरैया पँचायत में भट्टी पुल से पिच रोड तक पईन सफाई योजना में एनएमएमएस पर हर रोज 121 मजदूरों की हाजरी बनाई जा रही है लेकिन जब धरातल पर कार्यस्थल पर मुआयना किया गया तो वहां कोई भी मजदूर उपस्थित नही पाया गया।वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभी सुबह 8 से 10 लोग आते हैं और साइड पर फोटो खिंचवाकर चले जाते है।वही एनएमएमएस पर हर रोज 1 ही मजदूरों वाली फोटो लगाकर हर रोज 121 मजदूरों की हाजरी बनाई जा रही है।

 

●नौतन के दक्षिणी तेलहुआ में भी सरकारी पोखरा खुदाई में बन रही फर्जी हाजरी●

●हाथ मे न कुदाल न टोकरी मजदूर दिखा बनाई हाजरी●

नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेलहुआ पँचायत में वार्ड नम्बर 2 में लूटन यादव के टोला सरकारी पोखरा का जीर्णोद्धार योजना में 100 मजदूरों की हाजरी एनएमएमएस पर बुधवार को बनाई गई थी।इस पँचायत में भी 1 ही फ़ोटो से एनएमएमएस पर 100 मजदूरों की हाजरी बनाई गई थी।वही धरातल पर मुआयना करने पर कोई मजदूर नही दिखा।वही एनएमएमएस पर अपलोड फोटो में भी मजदूरों के हाथों में न ही टोकरी दिखाई दे रही है न ही कुदाल

●मैनाटाँड़ के रामपुर पँचायत में पदाधिकारी की जानकारी के वाबजूद बन रही 64 मजदूरों की हर रोज बनाई जा रही फर्जी हाजरी●Bihar news Fake attendance of workers being made in the muster roll in MNREGA scheme in Lalsaraiya of Majhauliya, Dakshin Telhua of Nautan and Rampur of Mainaton

जिले के मैनाटाँड़ प्रखंड के रामपुर पँचायत में रामेश्वर गुरो के खेत से लेकर सुबा के खेत तक पईन सफाई योजना में हर रोज एनएमएमएस पर 5 से 6 महिलाओं वाली 1 ही फोटो को अपलोड किया जा रहा है लेकिन धरतल पर कहीं भी पईन सफाई कार्य नही दिख रहा है।वही अपलोड फोटो में भी खड़ी महिलाओं के हाथ मे न कुदाल है न टोकरी।वही सूत्रों के अनुसार रामपुर पँचायत में हर रोज बन रही फर्जी हाजरी की जानकारी स्थानीय मनरेगाकर्मी सहित पदाधिकारी को भी है।

●कौन है जिम्मेवार?क्या जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई?●

पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, नौतन और मैनाटॉड प्रखंड के इन पंचायतों में हर रोज बन रही फर्जी हाजरी में अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों वाजिब मजदूरों की हकमारी करके फर्जी हाजरी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है?आखिर किनकी मिलीभगत से इतना लूट किया जा रहा है?क्यों जानकारी के वाबजूद भी लगातार लूट जारी है?सवाल तो कई है लेकिन अभी भी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा इस मनरेगा लूट पर रोक लगाने और जांच करके कार्रवाई की उम्मीद है।अब देखना है कि क्या जिला प्रशासन हर रोज बन रही इस फर्जी हाजरी पर स्थलीय जांच कर कार्रवाई करता है या ऐसे ही मनरेगा लूट जारी रहेगी।क्रमशः….

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: