Bihar news:-बिदुपुर प्रखंड स्थित रजासन के पकौली गांव मे आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/आज दिनांक7मार्च2022को बिदुपुर प्रखंड स्थित रजासन पंचायत के पकौली गांव मे आईसीआईसीआई फाउंडेशन एवं वैशाली समाज कल्याण संस्थान बिदुपुर बाजार वैशाली के संयुक्त तत्वावधान मे आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया।50से अधिक ग्रामीण जिसमें महिलाएं पुरूष दोनो ने शिविर का फायदा उठाया।और चश्मा लोगो को उपलब्ध कराया गया।जिन रोगियों के ज्यादा आंख मे परेशानी थी उनको सलाह दिया गया कि स्थानीय सरकारी हाँस्पिटल मे जाकर अपना जांच करा सकते है।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तरफ से अंकित, सतीश एवं वैशाली समाज कल्याण संस्थान की ओर से कार्यक्रम समन्वयक जितेश कुमार, कार्यकारी निदेशक आंचल सिह, एवं संस्थापक सदस्य कौशल विकल ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से नेत्र डाँक्टर अभिषेक कुमार के द्बारा आँख जांच किया गया एवं नेत्र जा़च दल मे चंद्रशेखर सिह, संतोष कुमार एवं मुरली कुमार के द्बारा सहयोग प्रदान किया गया