Bihar news: उत्पाद विभाग की छापामारी में भारी मात्रा में शराब बरामद.

संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया: शराबबंदी कानून की समीक्षा के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम काफी एक्टिव हो गई है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को देर रात तक मझौलिया, नौतन व बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा क्षेत्र में छापेमारी करती रही। इस दरम्यान देशी, विदेशी और चुलाई शराब की खेप को जब्त किया गया और दो भट्ठियों को नष्ट किया गया।
शराबबंदी कानून को लेकर सरकार की फजीहत किसी से छुपी नही है। हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा की है और कड़े निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम समेत पुलिस भी एक्शन में है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर कई थाना अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया।
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया और राजाभार गांव समेत नौतन व बैरिया थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके तहत उत्पाद विभाग की टीम ने नाव से सफर कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 400 लीटर कच्चे पदार्थ को विनिष्ट किया गया और सैकड़ो लीटर शराब जब्त किए गए।
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर दीलिप राम के नेतृत्व में नौतन थाना के शिवराजपुर दियारा से दो साइकिल पर लदे चार बोरों से 315 बोतल बंटी-बबली देशी शराब व 48 पीस 8 पीएम विदेशी शराब जब्त किया। वही बैरिया थाना अंतर्गत लैकरिया घाट से 10 बोतल कैप्टन ब्लू शराब समेत देशी शराब की खेप बरामद की है। उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।