Breaking Newsबिहार

Bihar News-सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुआ छठे दिन संपन्न

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।

साइंस विषय की परीक्षार्थियों के परीक्षा संपन्न होते ही चेहरे पर आई खुशी

प्रथम पाली में 25 और दूसरी पाली में 23 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे

सोनपुर । सुरक्षा की चाक- चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटर परीक्षा के छठे दिन बुधवार को अनुमंडल प्रशासन के कड़ा रुख अख्तियार करने के कारण एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाए गए।

Bihar News-Examination was completed peacefully on the sixth day at 6 examination centers in Sonpur.

कुल 48 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रही जिसमे प्रथम पाली में 25 और दूसरी पाली में 23 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे इसके साथ ही सांइस विषय लिए हुए परीक्षार्थियों के परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। साइंस विषय की परीक्षार्थियों के परीक्षा संपन्न होते ही जैसे ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकली वैसे ही परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दिया । साइंस व कॉमर्स के प्रथम पाली में हिंदी जबकि दुतीय पाली में आर्ट्स में इतिहास की परीक्षा हुई । आर्ट्स विषय के परीक्षा जारी रहेगी । सभी 6 परीक्षा केदो पर परीक्षा देने के पूर्व परीक्षार्थी समय से पूर्व पहुंच गए थे । परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता के टीम सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बताया कि परीक्षा के छठे दिन एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को प्रथम पाली में 2667 परीक्षार्थियों में से 2642 परीक्षार्थी परीक्षा दी है जबकि द्वितीय पाली में 1381 परीक्षार्थी में से 1358 परीक्षार्थी परीक्षा दी है। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठा रखे हैं। महिला परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों अथवा अन्य किसी को भी परीक्षा केन्द्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी के गेट में प्रवेश करते ही परीक्षा केन्द्र पर तैनात महिला पदाधिकारी व कांस्टेबल द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा भवन कक्ष के भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है। प्रशासन के कड़ा रुख अख्तियार करने के कारण परीक्षा में कदाचार करने अथवा कराने वालों की एक भी चालवाजी नहीं चल पा रही है।

Bihar News-Examination was completed peacefully on the sixth day at 6 examination centers in Sonpur.

अभिवावक परीक्षा केंद्र के 500 गज दूरी पर बैठकर प्रतीक्षा करते दिखे। क्योंकि सभी छह परीक्षा केदो पर धारा 144 लागू की गई है ।सभी परीक्षा केदो पर लाउडस्पीकर से परीक्षा से संबंधित निर्देश प्रसारित किया जा रहे थे किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाइल आदि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई थी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स