Breaking Newsबिहार

Bihar News-लक्ष्य के अनुरुप राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

आज दिनांक 17/03/25 (सोमवार ) को ज़िला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक ज़िला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा ली गई।

Bihar News-Ensure receipt of revenue as per target: District Magistrate
बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया की वैशाली जिले के संशोधित लक्ष्य 42 करोड़ के विरुद्ध 24.64 करोड़ की प्राप्ति हुई है।

ज़िला पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुरुप राजस्व की प्राप्ति करने का निदेश दिया गया है। साथ ही निदेशित किया गया की सभी
कार्य विभागों के कार्यापालक अभियंता, कार्यालय प्रधान सरकारी परियोजनाओं मे उपयोग किये गए लघु खनिज के बावत नियमानुसार रॉयलिटी एंव मालिकाना फीस कटौती कर खनन शीर्ष मे जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया की शराब एंव बालू के कारोबार मे कॉमन अभियुक्त की पहचान करेंगे।

लघु खनिज के अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निदेश किया गया।Bihar News-Ensure receipt of revenue as per target: District Magistrate

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, एसडीएम सदर श्री रामबाबू बैठा , एसडीसी श्री कुमार अनुज, खनन पदाधिकारी मो. इमरान अंसारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स