Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मसान नदी के दोनों ओर हो रहा है तटबंध का निर्माण, पश्चिम चंपारण जिले को मिलेगी बाढ़ से सुरक्षा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चंपारण जिले में मसान नदी के दोनों ओर पूरी लंबाई में तटबंध का निर्माण एवं संबद्ध कार्य प्रगति पर है। बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना के पूर्ण होने पर पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर, लौरिया, बगहा-1 प्रखंडों की करीब 2,67,000 की आबादी और 78 हजार हेक्टेयर भूमि को मसान नदी की बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा मिलेगी और जान-माल के नुकसान को रोका जा सकेगा। कृषि योग्य भूमि को बाढ़ से सुरक्षा मिलने से क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढ़ेगा, जिससे किसानों को लाभ होगा। साथ ही क्षेत्रवासियों को मसान नदी के तटबंधों के रास्ते यातायात का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।

Bihar News Embankment is being constructed on both sides of the Masan river, West Champaran district will get protection from floods
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग की इस योजना के अंतर्गत मसान नदी के बाईं तरफ कुल 26.52 किलोमीटर लंबाई में, जबकि दाईं तरफ कुल 19.536 किमी लंबाई में नये तटबंध का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही, मौजूदा बायां तटबंध में कुल 8.34 किमी लंबाई में और मौजूदा दायां तटबंध में कुल 15.90 किमी लंबाई में उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा।Bihar News Embankment is being constructed on both sides of the Masan river, West Champaran district will get protection from floods

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स