संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाइन निवासी प्रिंस कुमार उर्फ अमीर लाल को संपत्ति बंटवारा को लेकर उनके अपने ही बड़े भाई कमलेश प्रसाद और भतीजा सोनू कुमार ने बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया। घायल को पास पड़ोस के लोगों ने जीएमसीएच में भर्ती कराया। घायल के अनुसार इस मारपीट में पट्टीदारी के चाचा दुखी महतो, चंद्रिका महतो और चचेरा भाई प्रदीप कुमार भी उसको मारने में शामिल रहें। जिसको लेकर पीड़ित प्रिंस कुमार ने जीएमसीएच में पुलिस को अपना फर्दवयान भी दिया है। पुलिस फर्दबयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
प्रिंस कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि वो मर्चेंट नेवी, यमन में तैनात है। उसका बड़ा भाई कोई काम धंधा नहीं करता था और कभी कभार सब्जी वगैरह बेच लेता था। तब उसने ही अपने नौकरी के वेतन से सब सम्पत्ति खरीदा और चूंकि उस समय सभी एक में थे तो सारी सम्पत्ति बड़े भाई के नाम से ही खरीदा गया। यहाँ तक कि उनके बेटों की पढ़ाई का भी खर्च उसने ही उठाया और सबको पैरों पर खड़ा किया। उसके ही कमाए पैसों से उनके बड़े भाई ने व्यवसाय और ब्याज पर पैसा चलाया और कई संपत्ति को खरीदा परन्तु अब उनकी नियत बिगड़ गई है और वो सारी सम्पत्ति स्वयं हड़पना चाहते हैं। इसलिए वो सही बंटवारा नहीं कर रहे हैं। इस बुरे सोच में उनके पट्टीदारी के लोग भी बड़ा भाई का सहयोग कर रहे हैं ताकि दोनों भाईयों में मारपीट होता रहें।
उसी को लेकर रविवार को सुबह भाई कमलेश प्रसाद और भतीजा सोनू कुमार ने पट्टीदारी के लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया जिसमें मुझे अंदरूनी चोटें आई है। वहीं नाक और सिर के पास मारपीट के चोट का जख्म भी हो गया है।