Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news भाजपा सरकार का आठ साल जनता का बुरा हाल– भाकपा-माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल जनता के लिए अबतक का सबसे बुरा हाल रहा.दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा फेल. महंगाई अपने चरम पर पहूँची. डीजल 65 प्रतिशत, पेट्रोल 58 प्रतिशत, सब्जियां 56 प्रतिशत से भी अधिक महंगी हुई.यह सब पिछले तीस वर्ष की सबसे अधिक महंगाई है. शिक्षा को नई शिक्षा नीति के नाम पर लगभग समाप्त कर दिया गया. राफेल, बैंक फ्राड़ समेत कई घोटाले हुए. फिर भी भाजपाई घुम घुम कर कह रहे हैं कि आठ साल बेमिसाल.
उक्त बातें भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि हर मोर्चा पर विफल मोदी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर अपने मंत्रियों को जिलों में भेजकर झूठ की पुलिंदा बांटकर सरकारी राशि का दुरूपयोग कर रही है. लाखों लोगों का नाम राशनकार्ड वालों का काट दिया गया. उन्होंने कहा कि जिले में केंन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी लोगों को भरमाने में लगे हैं कि मोदी सरकार ने विकास किया है.जबकि सच यह है किले इनके मंत्री और कार्यकर्ता घुम घुम कर झूठ का मोदी चलिसा बांट रहे हैं. माले नेता ने कहा कि मोदी सरकार विदेश मामलों से लेकर घरेलू मामलों तक में अब तक की सबसे विफल और संविधान औउ लोकतंत्र विरोधी सरकार के रूप में सामने आयी है. भाकपा-माले इसके खिलाफ भाजपा भगाओ देश बचाओ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गांव गांव में अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा की सदस्यता चला लाखों लोगों को जोड़ने में लगी है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स