Bihar. News बेतिया में डी वाई एफ आई ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भारत की जनवादी नौजवान सभा की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के अंतरिम बजट के खिलाफ आज बेतिया में सोवा बाबू चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए नौजवान सभा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हनीफ ने कहा कि यह बजट न केवल किसान और मजदूर विरोधी है । बल्कि नौजवानों के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है । उन्होंने कहा कि दो करोड़ प्रतिवर्ष नौजवानों को रोजगार देने वाली मोदी सरकार आज नौजवानों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं देकर नौजवानों को सांप्रदायिक उन्माद में फंसाना चाहती है ।
बजट पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि इस बजट से आम जनता के ऊपर भारी बोझ पड़ेगा । नौजवान के पास रोजगार का कोई विकल्प नहीं बचेगा। शिक्षा के क्षेत्र में बजट में भारी कटौती की गई है ।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला मंत्री संजीव कुमार राव ने कहा कि इस बजट से परोक्ष रुप में सभी चीजों का दाम बढ़ जाएगा । लोगों के दिखावा के लिए 7 लाख रुपए तक को टैक्स से बाहर रखा गया है । लेकिन अप्रत्यक्ष रूप में आम आदमी की आवश्यकता के हर चीजों का दाम बढ़ा दिया गया । यह बजट अमीरों को अमीर और मध्यमवर्ग तथा गरीबों को और ज्यादा गरीब बनाने वाला है । इस बजट में करर्पोरेट घरानों को 3 % टैक्स में छूट देकर माला माल बनाने वाला बजट है । इसलिए इस बजट को अविलंब वापस लेने की मांग की । इस अवसर पर दीपक कुमार संजीत कुमार , मनोज कुमार , राजू , शंकर कुमार राव , मुकेश , सरल दास आदि नौजवान नेताओ ने अपने विचार रखें।