Breaking Newsबिहार

Bihar News-7 सितंबर को चेहल्लुम का अवकाश घोषित होने के कारण दिनांक 7.9.2023 को निर्धारित सत्यापन अब 13.9.2023 को किया जाएगा

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 26/2023)में वैशाली जिला से सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन का कार्य 4.9.2023 से 12.9.2023 तक सभी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया था। आज संध्या 5:00 बजे तक दिनांक 4.9.2023 एवं दिनांक 5.9.2023 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्यापन का कार्य पूर्ण कराया गया है।

Bihar News-7 सितंबर को चेहल्लुम का अवकाश घोषित होने के कारण दिनांक 7.9.2023 को निर्धारित सत्यापन अब 13.9.2023 को किया जाएगा
पूर्व में घोषित अवकाश के अनुसार चेहल्लुम का अवकाश 6.9.2023 को निर्धारित था परंतु चांद के दृष्टिगोचर होने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा अब यह अवकाश 7.9.2023 को कर दिया गया है। जिसके कारण 7.9.2023 को निर्धारित सत्यापन कार्य अब 13.9.2023 को किया जाएगा। दिनांक 8.9. 2023 से 12.9. 2023 तक का सत्यापन कार्य,अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगे।Bihar News-7 सितंबर को चेहल्लुम का अवकाश घोषित होने के कारण दिनांक 7.9.2023 को निर्धारित सत्यापन अब 13.9.2023 को किया जाएगा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स