Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप राहगीरों व जरूरतमंदों का बचाव बहुत जरूरी:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

समस्त नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित तीस सार्वजनिक महत्व को लेकर चिन्हित स्थानों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की शुरुआत गुरुवार की शाम की गई।

Bihar News Due to severe cold and cold wave, it is very important to protect the pedestrians and the needy: Garima

इस मौके पर मौजूद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप राहगीरों व जरूरतमंदों का बचाव बहुत जरूरी है। शीतलहर का प्रकोप जारी रहने तक साधनहीन असहाय और लाचार लोगों को राहत मुहैया कराने में नगर निगम प्रशासन प्रतिकूल मौसम जारी रहने तक राहत और सहायता के कार्यों में मुस्तैद रहेगा।

Bihar News Due to severe cold and cold wave, it is very important to protect the pedestrians and the needy: Garimaमहापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र के हरिवाटिका चौक,न्यू बस स्टैंड चौक,रेन बसेरा (न्यू बस स्टैंड ),स्टेशन चौक, समाहरणालय चौक,बंगाली कॉलोनी चौक,

तीन लालटेन चौक,रिक्शा स्टैंड,
सोवा बाबु चौक,पावर हाउस चौक,
सागर पोखरा चौक,सर्किट हाउस चौक,इमली चौक, टेम्पू स्टैंड, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज परिसर, कालीबाग़ ओपी थाना चौक,
उतरवारी पोखरा चौक,
राजदेवडी चौक,कोतवाली चौक,
पश्चिमी करगहिया चौक,किशुनबाग़ चौक,जमादार टोला चौक, पूर्वी करगहिया चौक (हनुमान मंदिर के पास,हवाई अड्डा),बरवत पसराइन (सुधा डेयरी के पास),चेक पोस्ट (आईटीआई चौक),मुफ्फसिल थाना चौक,पीपरा चौक छावनी चौक,पीपल चौक, बसवरिया, आलोक भारती चौक और बानुछापर चौक (मंदिर के पास)तत्काल प्रभाव से अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स