Bihar news लगुराँओ पंचायत के दलित वस्ती मे रोड नही रहने के कारण दलितों को आने जाने मे काफी कठिनायां हो रहा है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के लगुराँओ पंचायत के वार्ड नंबर2मे रोड,नल जल,प्रधानमंत्री आवास योजना मे धांधली।जब बारिश का मौशम आता है तब दलित वस्ती पानी मे तब्दील हो जाता है।उस घोर समस्या मे कोई भी सरकारी मुलाजिम एवं मुखियां, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के द्बारा कोई सुबिधा नही दिया जाता है।बारिश के मौशम मे कोई दलित बिमार हो जाता है तो उसे खाट पर लादकर डाक्टर के यहां ले जाना पड़ता है।पूरे वस्ती बाढ मे तब्दील हो जाता है।लगुराँओ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी देखने के लिए नही आते है।यहां तक वार्ड नंबर2 वार्ड सदस्य मुन्ना सिह भी नही आते है।नल जल का पानी भी कभी कदाल आता है नही तो नही आता है।इसलिए दलितों को पानी पिने की समस्या है।पुनम कुमारी का कहना है कि यहां के बिचौलियों ने राशनकार्ड बनबाने के नाम पर पैसा ठग कर ले जाते है परन्तु आज तक हमलोगो को राशनकार्ड नही बनाया गया है।कुछ दलित आदमी कर्ज 10रूपये सैकड़ा सूद पर लेकर घर बनबाए है।
लेकिन सरकार की ओर से घर नही मिला है।हमलोग को रोड की समस्या बहुत है।पानी का भी समस्या है।वार्ड सदस्य मुन्ना सिह को कहते है कि आप वार्ड सदस्य है टाइम पर पानी दिया करे।फिर भी कोई सुनवाई नही लेते है।पंचायत समिति सदस्य रमेश सिह पंचायत का कोई विकास नही किए।बड़े लोगों का काम किए है लेकिन दलित का एक भी काम नही किया है।इसबार रमेश सिह हार गये।अब देखना है कि नये पंचायत समिति सदस्य दलितों का कितना विकास करता है।विधायिका प्रतिमा कुमारी दास भी एक दिन भी दलित वस्ती मे नही आयी देखने के लिए।सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आती है।जीतने के बाद कोई प्रतिनिधि दिखाई नही देता है।सिर्फ चुनाव मे ही नजर आता है।प्रधानमंत्री आवास योजना से हमलोग वंचित रह जाते है।