Bihar News पुलिस स्टीकर लगे वाहन के साथ शराबी गिरफतार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण, बेतिया के निर्देशानुसार बेतिया जिला अंतर्गत फर्जी पुलिस संबंधित स्टीकर या बोर्ड लगे वाहन के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी आलोक में दिनांक 9 /12/ 24 को रात्रि करीब 21:00 मुफस्सिल थाना के गश्ती गाड़ी को सूचना प्राप्त हुई की सनराइज मैरिज हॉल बरबत सेना के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी इसके आगे अपराध सूचना विभाग का बोर्ड लगा तथा स्कॉर्पियो के पीछे हिस्से पर फर्जी रूप से POLICE का स्टीकर लगा हुआ है पर सवार व्यक्ति शराब के नशे में है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को शराब के नशे में पाकर गिरफ्तार किया गया lउक्त युवक के विरुद्ध शराब सेवन तथा अपने निजी वाहन पर पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर गलत नीयत से वहां परिचालन करने को लेकर मुफस्सिल थाना कांड संख्या-660/24 दिनांक 9-12-24 धारा 319(2)/318(4)/308(2)/347(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है लिए l बेतिया पुलिस द्वारा फर्जी पुलिस संबंधित स्टीकर एवं बोर्ड लगे वाहनों पर उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा l
बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है l