Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नव अधिग्रहित 7 वार्डों में 64.88 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के नव अधिग्रहित वार्डों में विकास कार्यों की गति तेज कर दी गई है। इस क्रम में सात वार्डों यथा 27, 28, 30, 31, 32, 37 एवं 40 के लिए 64.88 करोड़ की लागत वाली पेयजल की आपूर्ति योजना की जारी निविदा का निष्पादन अंतिम चरण में है।

Bihar News Drinking water will be supplied in the newly acquired 7 wards at a cost of Rs 64.88 crore: Garima श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र के शेष 13 वार्डों में नलजल आपूर्ति योजना के लिए भी विभाग द्वारा प्रारूप जारी करने का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि पूर्ववर्ती नगर निगम क्षेत्र के कुल 26 वार्डों में पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है। जिला शहरी विकास अभिकरण के सौजन्य स्वीकृत योजना के अनुसार योजना से अक्षादित सात वार्डों के क्षेत्र में बड़े आकार के चार जल मीनारों अर्थात पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा। इन बड़े आकार के जल मीनारों को शांति चौक, आईटीआई, वार्ड 40 के पूर्वी करगहिया, सुभाष नगर के पास के अलावे पूर्वी करगहिया में ही वार्ड 31 में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के मैदान में अंबेडकर हॉस्टल के पास पानी टंकी का निर्माण कराने के लिए स्थल चयन किया गया है।

Bihar News Drinking water will be supplied in the newly acquired 7 wards at a cost of Rs 64.88 crore: Garimaमहापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावें बानु छापर वार्ड 27 के संत कबीर रोड में और बेतिया-मैनाटांड़ रोड में छावनी वार्ड 27 ललिता हॉस्पिटल के पास भी एक पानी टंकी लगाने के लिए स्थल चयन विभाग द्वारा किया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स