Bihar news जहरीली शराब से दर्जनों की मौत और कई की स्थिति गंभीर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चंपारण
नौतन प्रखंड के दक्षिणी व उत्तरी तेलुहां पंचायत अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत से जहां पूरे जिले में हड़कंप मच गया है, वहीं नौतन प्रखंड की दीपावली अंधेरी रात में बदल गई है।
इसके साथ ही पूरे दक्षिणी व उत्तरी तेल्हुआ ग्राम में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पत्रकारों का दल जब दक्षिणी तेल्हुआ पहुंचा तो चारों तरफ चीख-पुकार और महिलाओं के चित्कार व क्रंदन से दिल दहल उठा। हजारों लोगों की भीड़ जगह जगह इकट्ठा थे तथा कोहराम मचा हुआ था। सूचना पाकर घटनास्थल पर सबसे पहले सदर एसडीएम विनोद कुमार तथा एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय सदल बल के साथ पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया। इसी बीच सीविल सर्जन बीरेन्द्र कुमार भी अपने मेडिकल टीम के साथ मृतकों के गांव उनके घर पहुंचे।
उसके बाद घटनास्थल पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण रेंज प्रणव कुमार प्रवीण तथा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा एक बड़े काफिले के साथ पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। जहां उन्हें जगह-जगह ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की शाम दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर 1,2 ,3, तथा 4 के दर्जनों लोगों ने गांव के चमर टोली निवासी मुन्ना राम के दुकान पर देसी शराब का सेवन किया था। उसके बाद इन लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी और सुबह 8:00 बजे तक 9 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह पीड़ित बताए गए हैं जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया सहित विभिन्न जगहों पर की जा रही है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए नौतन पुलिस को जिम्मेवार बता रहा है। बात चाहे जो भी हो यह एक गंभीर जांच का विषय है। जहरीली शराब से मरने वालों में वार्ड नंबर 4 के बच्चा यादव, महाराज यादव, वार्ड नंबर एक के हनुमत सिंह, वार्ड नंबर 3 के मुकेश राम, वार्ड नंबर 2 के जवाहर सहनी, झंखरा निवासी रमेश सहनी, रामप्रकाश राम, हासिम खां, ठग हजरा, सिकंदर राम, एवं देवेन्द्र राम आदि शामिल हैं। और जिन चार लोगों की इलाज चल रही है उनमें सीमा साह, मकोदर चौधरी, ओमप्रकाश राम एवं शिव लखन राम शामिल हैं।
वहीं ग्रामीण सूत्रों के द्वारा यह भी बताया गया कि 2 लोगों के मरने के बाद आनन फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सुबह से पुलिस को सूचना दी जा रही थी परन्तु लगभग 10 बजे के बाद ही पुलिस आई और 11 बजे तक सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भी नहीं गया।