संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार में सबसे पहले भारत पेट्रोलियम घर घर घरेलू गैस पाईप लाईन बिछाने का काम बेतिया, मोतिहारी व रक्सौल में शुरू करने जा रही है। जिसका टर्मिनल सुगौली में लगाया जाएगा।यह पाईप लाईन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लाया जाएगा ।उक्त बातें मीडिया को संबोधित करते हुए प चम्पारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि भारत पैट्रोलियम एवं जन जी गैस घरेलू गैस पाइपलाइन द्वारा सप्लाई करेगी जो एलपीजी से काफी सस्ता होगी। घरेलू गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना की स्वीकृति पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के पहल एवं अथक प्रयास के बाद मिली है।
इस मौके पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बेतिया विधायक रेणु देवी, पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, चनपटिया विधायक रमाकांत सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राय आदि भाजपा नेता के अलावे गैस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक प्रताप सिंह बिश्नोई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर जायसवाल ने घरेलू गैस पाइपलाइन का रजिस्ट्रेशन करा कर उद्घाटन किया।