Bihar News:-हाजीपुर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने को लेकर मनाने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम एसपी ने जारी की जॉइंट ऑर्डर

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली में ईद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी कर ली गई है।इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा जॉइंट आर्डर जारी कर दिया गया है।
इसके तहत जिले के 316 स्थान पर 665 दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रति नियुक्ति की गई है।
डीएम ने सभी प्रति नियुक्त पदाधिकारी को निर्धारित समय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्व का मुस्तैदी से निर्वहन करने का निर्देश दिया है।
सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने डेपुटेशन स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो जिला प्रशासन के लॉ एंड ऑर्डर व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने से जरा भी नहीं हिचकें।
सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी शरारती तत्व पर नजर रखेंगे।सभी पदाधिकारी को पूरी तरह से चौकास रहने का निर्देश दिया गया।
विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्ति किए गए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जॉइंट ब्रीफिंग की।जॉइंट ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), डीएसपी( मुख्यालय), डीपीआरओ, सभी अनुमंडल के एसडीएम, एसडीपीओ, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सभी अंचलों के सीओ, सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।इसके पहले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।