Bihar News-डीएम – एसपी ने की निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने आज वैशालीगढ़ स्थित निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया।जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह वैशाली में निर्माण के प्रगति की समीक्षा की जाती है।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे परिसर में निर्माण कार्य को देखा और आवश्यक निदेश दिए।
निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि कार्य शीघ्र कर लिया जाएगा।
निर्देश दिया गया कि परिसर में वृक्षारोपण भी कराएं।
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध भिक्षु के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक आयेंगे। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को यहां दर्शाया जाएगा।