Breaking Newsबिहार

Bihar News-राघोपुर के फतेहपुर और पहाड़पुर पूर्वी में डीएम-एसपी ने किया जनसंवाद

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर,राघोपुर।
सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को पारदर्शी तरीके से ससमय उपलब्ध हो यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है। योजनाओं के विषय में मौलिक जानकारी आमजन को होनी जरूरी है। इसके लिए ग्राम स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम वैशाली जिला में 20 सितम्बर से चलाया जा रहा है जिसमें जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी आमजन के बीच सहज रूप से उपस्थित होकर योजना के विषय में चर्चा कर रहे हैं और लोगों से और बेहतर करने के लिए सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहे हैं।

आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर एवं पहाड़पुर ग्राम में आमजनों के साथ जनसंवाद किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम लोगों से ही यह जानना चाहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी उन्हें है कि नहीं। यहाँ पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग हर चीज की जानकारी रखेंगे तो लाभ उठाने में सहूलियत होगी। जिलाधिकारी के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, पंचायतीराना, कृषि, सहकारिता, उर्जा, कल्याण, आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य, उद्योग, आपूर्ति, पशु एवं मत्स्य संसाधन पीएचईडी आपदा प्रबंधन विभाग के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। यहाँ पर बड़ी संख्या में पुरुष, महिला एवं युवा वर्ग के लड़के-लड़कियाँ उपस्थित थे।Bihar News-राघोपुर के फतेहपुर और पहाड़पुर पूर्वी में डीएम-एसपी ने किया जनसंवाद

राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाये गये कदम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत एवं नगर निकाय निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, शिक्षक नियुक्ति / नियोजन में 50 प्रतिशत के साथ-साथ कन्या उत्थान योजना घरेलू हिंसा रोकने के प्रयास, जीविका आदि के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनया जा रहा है।

सात निश्चय की योजनओं में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड निश्चय स्वयं सहायता भत्ता की विस्तृत जानकारी दी गयी ।। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष 2300 बच्चों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाया गया है जो आगे की पढ़ायी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर घर में लोगों के पास स्मार्ट फोन है। इससे सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर मिल जाएगी। स्मार्ट फोन का सही उपयोग करने की बात कही गयी इसका गलत उपयोग समस्या पैदा कर सकता है। यहाँ पर लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम और लोक शिकायत निवारण अधिनियम की जानकारी दी गयी।Bihar News-राघोपुर के फतेहपुर और पहाड़पुर पूर्वी में डीएम-एसपी ने किया जनसंवाद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं की सहायता के लिए जिला के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जहाँ महिला पुलिस पदाधिकारी को रखा गया है। यहाँ सुलह के द्वारा या विधि संवत कार्रवाई कर मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में डायल 112 को बीस मिनट के अंदर सेवा देनी है परन्तु वैशाली जिला में इसका रेस्पॉस टाईम वर्तमान में 14 मिनट है। उन्होंने डायल 112 का लाभ उठाने की बात कही।Bihar News-राघोपुर के फतेहपुर और पहाड़पुर पूर्वी में डीएम-एसपी ने किया जनसंवाद

 

यहाँ पर योजनाओं को स्थानीय आवश्यकतानुसार और अधिक विस्तृत करने के संबंध में आम जनों से भी सुझाव प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रखंड के मुखियागण से मिल कर उनसे भी पंचायत की आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,निदेशक डीआरडीए, वरीय उपसमाहर्ता, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसी तरह वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों के 16 ग्रामों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स