Breaking Newsबिहार

Bihar News-मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर डीएम ने की बैठक

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
आज समाहरणालय में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण
को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

Bihar News- DM held a meeting regarding rationalization of polling centers

 
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांच विधानसभा से कुल 12 दावा / अपातियां प्राप्त हुए।
इन्हें नियमानुसार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से जांच कराई गई।
हाजीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में माननीय विधायक से पांच दावा/आपत्ति प्राप्त हुए। लालगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल से एक दावा आपत्ति प्राप्त हुआ, जो मतदान केंद्र के स्थल परिवर्तन से संबंधित था तथा डाक के माध्यम से एक परिवार प्राप्त हुआ। वैशाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में माननीय विधायक से दो दावा आपत्ति दो मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन हेतु प्राप्त हुआ। महुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दावा आपत्ति मतदान केंद्र स्थानांतरण हेतु प्राप्त हुआ। राजापाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 मतदान केंद्र के स्थानांतरण संबंधित एक दावा प्राप्त हुआ। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं को मतदान केंद्र से दूरी के कारण स्थानांतरण हेतु दावा प्राप्त हुआ।
भारत निर्वाचन आयोग की निदेश के अनुसार 1500 से अधिक मतदाता वाले 24 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जो विधानसभा वार इस प्रकार है – हाजीपुर विधानसभा से तीन, लालगंज विधानसभा से दो, वैशाली विधानसभा से 7, महुआ विधानसभा से तीन, राजापाकर विधानसभा से चार, राघोपुर विधानसभा से 4 , महनार विधानसभा के तीन तथा पातेपुर विधानसभा से 8 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है।
15 00 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के आधार पर कुल 32 नाम मतदान केंद्र का प्रस्ताव एवं एक दावा /आपत्ति के आधार पर तथा दो मतदान केंद्रों में मतदाताओं के स्थानांतरण का प्रस्ताव दिया गया।
नया मतदान केंद्र के लिए पहले के भवन , परिसर में स्थान उपलब्ध नहीं रहने के कारण 5 मतदान केंद्र का स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव दिया गया।
7 चलंत मतदान केंद्र को भवन में स्थापित करने का प्रस्ताव दिए गए।Bihar News- DM held a meeting regarding rationalization of polling centers

 

बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स