Breaking Newsबिहार

Bihar News-सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में विलम्ब पर डीएम नाराज, कड़ी कार्रवाई होगी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

हाजीपुर,

पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों के समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सोलर लाइट लगाने का कार्य नहीं करने वाले वेंडर्स को कड़ी चेतावनी दी है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को विपत्र भुगतान में अनावश्यक विलंब नहीं करने का निर्देश दिया गया।

Bihar News- DM angry over delay in installing solar street lights, strict action will be taken
जिलाधिकारी ने सभी पंचायत में 10-10 सीसीटीवी कैमरे मुख्य रूप से एंट्री पॉइंट और एग्जिट प्वाइंट पर हाट बाजार इत्यादि या प्रमुख स्थलों पर लगाने का निर्देश दिया।सभी पंचायत के ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उन्हें अपने-अपने पंचायत में योगदान करने का निदेश दिया गया।Bihar News- DM angry over delay in installing solar street lights, strict action will be taken

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा लाइट लगाने वाली एजेंसीयों के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स