Breaking Newsबिहार

Bihar News: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वैशाली,विकास भवन, समाहरणालय परिसर, हाजीपुर।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।मनरेगा के तहत सामग्री अधिप्राप्ति हेतू अल्पकालीन निविदा सूचना संख्या-1
आयुक्त, मनरेगा, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना के पत्रांक232,दिनांक4/02/2020के आलोक मे वैशाली जिला के तहत वित्तीय वर्ष2021-2022हेतू मनरेगा योजना मे प्रयुक्त होने वाली सामग्री। इहके अतिरिक्त अन्य प्रयुक्त होने वाली सामग्री यो की भी आपूर्ति की आवश्यकता होने पर आपूर्ति की जाएगी।विस्तृत सूची जिले के बेवसाईटwww,vaishali,nic,inपर देखी जा सकती है।

सामग्री अधिप्राप्ति(Material procurement)हेतू प्रतिष्ठित, निबंधित एवं इच्छुक प्रतिष्ठानों से अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की जाती है।प्राप्त निविदा के आधार पर विभिन्न सामग्रियों की अधिप्राप्ति हेतू आपूर्तिकर्ता(benefits)को अधोहस्ताक्षरी के द्बारा जिला स्तर से गठित कमिटी के अनुशंसा के उपरांत आपूर्ति हेतू सूचिबद्ध किया जाएगां।इसके लिए सिलबंद लिफाफे मे दिनांक08/03/2021को अपराहन03;00बजे तक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वैशाली मे निविदा समर्पित किया जा सकता है। विज्ञप्ति प्रकाशन के उपरांत निविदा हेतू आवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,वैशाली मे निविदा बाँक्स मे जमा किया जाएगां।यह निविदा बाँक्स जिला अंकेक्षण प्रबंधक,वैशाली के प्रभारी मे रहेगा।

प्राप्त निविदा को दिनांक9/03/21को पूर्वाहन11:00बजे से खोला जाएगा। निविदा मे द्बिलिफाफा प्रणाली के तहत तकनीकी विवरणी एवं वित्तीय विवरणी अलग अलग लिफाफा मे रखते हूए सीलबंद मे जमा किया जाएगां। तकनीकी निविदा मे सफल निविदाताओ का ही वित्तीय निविदा खोला जाएगां।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स