Breaking Newsबिहार

Bihar News-मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की कवायद को और गति देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ,वैशाली

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा भगवानपुर प्रखंड के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में आगमन हुआ। अवसर था, वि o लो O ओ के साथ बी एल ई एवं प्रखंड स्तरीय राजनीतिक दल के प्रखंड स्तर के पदधारकों की संयुक्त बैठक।

Bihar News- District Officer, Vaishali with the aim of giving further impetus to the exercise of Voter List Intensive Revision Program 2025

 

गहन पुनरीक्षण कार्य को उत्सवी माहौल में किया जा रहा है, इसलिए भारतीय संस्कृति के परंपरा अनुसार इस उत्सवी माहौल का आगाज जिलाधिकारी बर्षा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।आगमन के मौके पर बजाप्ता स्कूली बच्चों के द्वारा जिला पदाधिकारी का स्वागत पारंपरिक गीत से किया गया। वहीं जनमानस में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति ग्रामीण महिलाओं का जो आस्था है,झुकाव है,लगाव है, सजगता है ,उसे दिनेश के द्वारा बज्जिका और भोजपुरी मिश्रित गीतों में पिरोया गया । इस मधुर गीत को उच्च माध्यमिक विद्यालय सहता के शिक्षिका आशा मणि शर्मा के साथ स्कूली बच्चों ने स्वर दिया ,जिसकी गूंज से कॉलेज का परिसर गुंजायमान हो गया। इस मौके को ऐतिहासिक मुहिम देने के क्रम में प्रखण्ड के कर्मियों द्वारा कलात्मक रंगोली भी बनाया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।जिला पदाधिकारी, वैशाली के द्वारा बैठक में उपस्थित राजनैतिक दल के प्रखंड स्तरीय पदधारकों,बूथ स्तरीय पदधारकों से अनुरोध किया गया कि माननीय आयोग के इस ऐतिहासिक मुहिम को शतप्रतिशत सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया जाए, जिससे एक भी योग्य वोटर का नाम छुटे नहीं और asd वोटर का नाम रहे नहीं।राजनैतिक पदधारकों से ये भी आग्रह किया गया कि अपने अपने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी से asd की सूची प्राप्त कर उसका सत्यापन निश्चित रूप से कर लिया जाए। blo सुपरवाइजर,blo से गणना वितरण /संग्रहण पंजी के संबंध में भी समीक्षा किया गया और निर्देश दिया गया कि इसे यथाशीघ्र अपडेट किया जाए। बूथ वाइज संचिका संधारित कर सभी वोटर का गणना फॉर्म क्रमबद्ध संधारित कराए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं किया जाना सुनिश्चित हो। सभी वोटर का दूसरी गणना फॉर्म संचिका में हो ,इसे सुपरवाइजर सुनिश्चित करें। सभी सुपरवाइजर के द्वारा 10% की जो जांच की गई है उसका रिपोर्ट भी संधारित हो। समय समय पर माननीय आयोग द्वारा निर्देशित सभी बिंदुओं का अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जाए।

Bihar News- District Officer, Vaishali with the aim of giving further impetus to the exercise of Voter List Intensive Revision Program 2025

 

इस अवसर जिला से विशेष कार्य पदाधिकारी ,जिला कला संस्कृति पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता, मौजूद थे।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी,भगवानपुर डॉक्टर आनंद मोहन,अंचलाधिकारी,कनक लता,सीडीपीओ नीति कुमारी,दिनेश सहित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, भगवानपुर की सहभागिता भी रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स