Bihar News-रैयतों के मुआवजे के भुगतान हेतु विशेष कैंप का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
विशेष कैंप में 4 दिन में करीब 1800 करोड़ के मुआवजा हेतु 400 से अधिक आवेदन प्राप्त
बाकी बचे रैयतों के घर-घर जाकर आवेदन लेने हेतु अंचलाधिकारी-राजस्व अधिकारी को दिया गया निर्देश।
हाजीपुर, 7 सितंबर।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज भारतमाला परियोजना के तहत अदलबारी- मानिकपुर एनएच 139 डब्लू के निर्माण हेतु भू अर्जन कार्य में तेजी लाने तथा रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए वैशाली अंचल में आयोजित विशेष शिविरों का निरीक्षण किया गया और पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी आज वैशाली अंचल में आयोजित तीनों कैम्प यथा पंचायत भवन, भगवानपुर रत्ती, मध्य विद्यालय, मानपुरा तथा एमटीएस हाई स्कूल, वैशाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने वैशाली के अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि वे कल रैयतों से आवेदन प्राप्त करने हेतु डोर टू डोर कम्पेन चलाएं तथा भगवानपुर रत्ती पंचायत में पुनः कैंप आयोजित करें।
मालूम हो कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इस कार्य हेतु लालगल अंचल में 4 और 5 सितंबर को तथा वैशाली अंचल में 6 और 7 सितंबर को विशेष कैंप आयोजित किया गया था। पिछले चार दिनों में करीब 18 करोड़ राशि की मुआवजे के लिए लगभग 400 से अधिक आवेदन विशेष कैंप में प्राप्त हुए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कुमार अनुज, एसडीएम, हाजीपुर, श्री रामबाबू बैठा, वैशाली के अंचल अधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।