Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिला पदाधिकारी ने बगहा अनुमंडल अंतर्गत चम्पारण तटबंध एवं पी पी तटबंध का किया निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

संभावित बाढ़ आपदा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है। बाढ़ आपदा से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ लगातार रिव्यू किया जा रहा है ताकि बाढ़ आने पर जान-माल की क्षति को रोकी जा सके। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने बगहा अनुमंडल अंतर्गत चम्पारण तटबंध एवं पी पी तटबंध का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।Bihar News District Officer inspected Champaran embankment and PP embankment under Bagaha subdivision

 

उन्होंने स्लूइस गेट की ग्रीसिंग वगैरह करा कर तैयारी हालात में रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दवाब वाले पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखने, रैट होल को चिन्हित करते हुए उसकी मरम्मती कराने, स्वयं सेवकों की सूची, अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।Bihar News District Officer inspected Champaran embankment and PP embankment under Bagaha subdivision

 

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता तटबंध पर 24×7 की तर्ज पर निगरानी करेंगे। अभियंता लगातार भ्रमण कर लगतार तटबंध पर नजर रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक कार्यों को संपादित कराएंगे। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने तटबंध के दोनों ओर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स