Breaking Newsबिहार

Bihar News- जिलापदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा  गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर राघोपुर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

निरीक्षण के क्रम में दियारा क्षेत्र के चकसिंगार ,वीरपुर,करारी ,बरारी आदि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों व महिलाओ के द्वारा उनकी समस्याओ को सुना व संबंधित पदाधिकारियो को शीध्र ही समस्याओ के निराकरण के लिए आदेशित किया गया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में पहाड़पुर पंचायत के ग्रामीणो व महिलाओ से भी वार्ता की व सभी से विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए गणना प्रपत्र का भरकर जमा करना व अपलोड किए जाने के बाद निर्वाचकों को पावती पत्र (Acknowledgement receipt ) का वितरण भी सुनिश्चित किया। उन्होने ग्रामीणों को माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा समय -समय पर जारी की जा रही दिशा-निर्देश व आवश्यक निर्देश से भी अवगत कराया ।

Bihar News- District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh inspected Raghopur Diara area regarding the continuous increase in the water level of Ganga.

 

उन्होंनें ए.डी .एस सूची से अवगत कराते हुए सभी छूटे निर्वाचकों को ससमय गणना प्रपत्र भर कर जमा करने की अपील की।

Bihar News- District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh inspected Raghopur Diara area regarding the continuous increase in the water level of Ganga.

निरीक्षण के दौरान अपर समार्हता ,वैशाली ,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर,विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,वैशाली,डी.एस. पी .होमगार्ड ,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता पी .एच .ई.डी.,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ,राघोपुर,अंचल अधिकारी ,राघोपुर , चकसिंगार के मुखिया व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स